तमंचा फैक्ट्री में हुए धमाके के दौरान कांग्रेसी नेता विनोद पांडे सरकार से इंसाफ मांग रहे,लोगो ने कि पिटाई

गौरव की रिपोर्ट 14/10/2020
अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला खटीकन चौराहे के निकट तमंचा फैक्ट्री में गैस सिलेंडर फटने से हुए धमाके के उपरांत इंसाफ मांगने पहुंचे कांग्रेसी नेता विनोद पांडे की लोगों ने जमकर की लात घूंसो से पिटाई क्षेत्री लोगों के अनुसार मंगलवार को जिस जगह बचाव कार्य चल रहा था उस जगह धरने पर बैठकर विनोद पांडे जोर जोर से चीख कर सरकार से इंसाफ मांगने लगे इस दौरान कहने लगी की इंसाफ दो इंसानों की चीज से लोग असहज हो गए कुछ लोगों ने समझाने का प्रयास किया परंतु उनका शोर और तेज हो गया मानव जैसे यहां खुशी का माहौल चल रहा हो इसके बाद लोगों का सब्र का बांध टूट गया उनकी जबरदस्त लात घुंसो से पिटाई कर दी पिटाई करने वालों का आरोप था कि गम के इस मौके पर कांग्रेसी नेता की हरकत बर्दाश्त करने लायक नहीं थी हालांकि इस दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया विनोद पांडे का कहना है कि वह सरकार से पीड़ितों के लिए इंसाफ मांग रहै थे इस बात से नाराज होकर उन पर हमला कर दिया पीटने के बाद विनोद पांडे चलते बने
समाचार लिखे जाने तक कांग्रेसी नेता विनोद पांडे की पीटने की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई