ALIGARH
तहसीलदार खैर ने गोमत का किया निरीक्षण,पॉजिटिव व्यक्ति को भेजा चिकित्सालय

आकाश कुमार की रिपोर्ट 11 अप्रैल 2021
अलीगढ़ महानगर में तहसीलदार खैर ने गौमत का किया निरीक्षण,पॉजिटिव व्यक्तियों को अस्पताल भेजने के साथ, गांव में सेनिटेशन, सर्वे व सेम्पलिंग का कार्य कराया शुरू डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर तहसीलदार खैर श्री संतोष कुमार ने गौमत ग्राम में पहुंचकर कोरांना से ग्रसित व्यक्तियों को हॉस्पिटल भिजवाया गया।तथा प्रभावित एरिया में बार बार सैनिटाइजेशन कार्य कराया।इसके साथ ही तहसीलदार खैर ने लोगो को मास्क के बारे में जागरूक किया जा तथा निगरानी समितियों की सदस्य आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को घर घर जाकर सर्वे कार्य शुरू कराया तथा उन्होंने बताया कि गांव में कोविड 19 के जांच के सैंपल भी लिए जा रहे है।