तांत्रिक ने महिला को गुमराह कर किया दुष्कर्म,हुई तांत्रिक की मौत

मो, दिलशाद की रिपोर्ट
गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जलालपुर में 19 फरवरी को दिनदहाड़े हुई तांत्रिक की हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा हत्या के आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा है
प्राप्त समाचार के मुताबिक
एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा के मुताबिक, हत्या के आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी का तांत्रिक आस मोहम्मद के यहाँ आना-जाना था। तांत्रिक ने तंत्र क्रिया के दौरान उसकी पत्नी से बलात्कार का प्रयास किया था। इसकी जानकारी पत्नी ने पति को दी थी। पत्नी की बात सुनकर आरोपी पति ने घर में रखी धारदार तलवार निकाली उक्त आस मोहम्मद के घर पहुंचा। वहां आस मोहम्मद के न मिलने पर वह चौराहे पर खड़े होकर उसकी प्रतीक्षा करने लगा परन्तु जैसे ही आस मोहम्मद अपना ई-रिक्शा लेकर वहां से निकला तो आरोपी ने उसे पकड़कर रिक्शे से खींच लिया किन्तु चौराहे पर तलवार से हमला कर तांत्रिक को मौत के घाट उतार दिया। है इस संबंध मे पुलिस को मिली जानकारी आननफानन मे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी को तलवार सहित पकड़ लिया है इधर मृतक के सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है इधर थाना प्रभारी ने बताया कि की आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है