थाना इंचार्ज पीड़ित महिला से करते रहे अश्लीलता हरकत इंचार्ज को एसएससी ने निलंबित कर दिया है आरोपी की तलाश जारी

फाइल फोटो
रमेश कुमार संवाददाता की रिपोर्ट
02/07/2020
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के भटनी थाना प्रभारी श्री भीष्म पाल सिंह यादव के ऊपर जवानी का जोश इस कदर चढ़ा की अपनी शिकायत लेकर आई महिला के सामने ही अश्लीलता पूर्वक हरकत करने लगे| थाना इंचार्ज की हरकतों को देखते हुए पीड़ित महिला ने गोपनीय वीडियो बना लिया परंतु घर आकर वीडियो वायरल कर दिया बिडियो वाइरल हुआ तो उच्य अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया किसी प्रकार निलंबित सूचना मिलते ही वह फरार हो गए| इस घटना की चर्चा यू पी सरकार के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ को मिली तो सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए एस 0आई को निलंबित कर मामला दर्ज करा दिया है साथ में फरार एस 0 आई पर पचीस हजार का ईनाम भी रखा है|
उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले में भटनी के पूर्व थाना प्रभारी का एक शर्मनाक वीडियो प्रकाश में आया है। वीडियो 22 जून का बताया जा रहा है। पीड़ित महिला के मुताबिक उसका जमीन को लेकर किसी से विवाद चल रहा था परंतु शिकायत लेकर अपनी बेटी के साथ थाना प्रभारी भीष्मपाल सिंह के पास आई थी पीड़ित महिला की शिकायत सुनने के उपरांत ही थाना प्रभारी ने अश्लील हरकत करने लगा
परंतु पीड़िता ने एक दो बार नजर अंदाज कर दिया तथा इन हरकतों की बर्दास्त की सीमा समाप्त होते ही महिला ने गोपनीय विडियो बना कर वायरल कर दिय उक्त मामला प्रकाश आने के बाद उच्य अधिकारियों ने वीडियो की जांच कराई परंतु
जांच में थाना प्रभारी दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से
सस्पेंड कर उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी इंस्पेक्टर फरार हो गया। उस पर 25 हजार का इनाम भी रखा है साथ में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तलाश जारी है
समाचार लिखे जाने तक पुलिस विभाग में प्रभारी की हरकतों व निलंबित की चर्चाएं हो रही थी