थाना कोतवाली पुलिस ने गिरधर चौराहे से 6 अभियुक्तों को चोरी के वाहन सहित पकड़ कर भेजा जेल

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशलत नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक के मार्ग दर्शन मे थाना कोतवाली शहर मीरजापुर पुलिस द्वारा जनपद एस0ओ0जी0/स्वाट टीम तथा सर्विलान्स सेल की मदद से दिनांक 21/01/22 को जनपद मीरजापुर भदोही, वाराणसी , प्रयागराज आदि जनपदो से वाहन,मोटरसाइकिल चोरी कर म0प्र0 में बेचने वाले गिरोह के 06 नफर अभियुक्त को गिरधर चौराहा थाना को0शहर मीरजापुर से गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर उनके घर ड्रमण्डगंज व हनुमना (म0प्र0) से चोरी की 02 अदद चार पहिया वाहन व 10 अदद मोटरसाइकिले बरामद की गयी, इनमे से बरामदशुदा एक चार पहिया वाहन मारुति 800 के चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 08/22 धारा 379 भादवि एवं एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल के चोरी के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 09/2022 धारा 379 भादवि थाना स्थानीय पर पूर्व से पंजीकृत है,
तथा पकड़े गये अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि वे सभी गैंग बनाकर पिकप नं0 UP63AT7269 से रात्रि में जनपद मीरजापुर भदोही, वाराणसी ,प्रयागराज आदि जनपदो से वाहन /मोटरसाइकिल चोरी करके ले जाकर अपने घरो पर छुपा कर रख देते है,
जिसे ग्राहक तय कर गाड़ियो के नम्बर बदलकर व फर्जी कागजात तैयार कर मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानो पर बेच देते है
गिरफ्तारी व बरामदगी उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/2022 धारा 411/413/414 /419/420/467/468/471 भादवि बनाम अभियुक्तगण विनीत दूबे आदि 08 नफर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर उक्त अभियुक्तों को जेल भेज दिया है