आकाश रॉय की रिपोर्ट
जनपद मथुरा की थाना कोतवाली में तैनात मुंशी के दो जुड़वा पुत्रों न यूपीपीसीएस परीक्षा में दोनों भाइयों ने वाजी मारी एक डिप्टी कलेक्टर तो दूसरा नायाब तहसीलदार के पद पर मिली तैनाती
मिली जानकारी के अनुसार सिंहपुर थाना एका जिला फिरोजाबाद निवासी अशोक कुमार यादव मथुरा कोतवाली में मुंशी के पद पर कार्यरत हैं परन्तु उनके जुड़वा पुत्र हैं। इनके नाम रोहित और मोहित यादव हैं। दोनों भाई शुरू से ही मेधावी छात्र रहे है परन्तु बुधवार को यूपीपीसीएस के परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इसमें दोनों ही भाइयों का चयन हो गया। इसकी जानकारी होते ही परिवार और मित्रों में घुसी की लहर दौड़ गई,इधर एसएसपी गौरव ग्रोवर ने दोनों भाइयों व हैड़ कास्टेबल को बधाई दी है।