थाना क्वार्सी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को 200 ग्राम नशीला पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है

आकाश कुमार की रिपोर्ट 26 अप्रैल 2021
अलीगढ़ जनपद के थाना क्वार्सी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को 200 ग्राम नशीला पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी क्वार्सी छोटे लाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25/04/21 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मुन्तजिर पुत्र शमशुल निवासी नगला पटवारी गली नं0 2 थाना क्वारसी जनपद अलीगढ़ को 200 ग्राम नशीला पाउडर डायज़ापाम सहित सेन्ट्रल पार्क के पास आक्सीजन पार्क में मन्दिर के पीछे से गिरफ्तार किया गया है आरोपी काअपराधिक इतिहास इस प्रकार हैंमु0अ0सं0 283/20 धारा 13 जी एक्ट थाना क्वार्सी,अलीगढ़मु0अ0सं0 454/21 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना क्वार्सी,अलीगढ़ इस दौरानगिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मैं उ0नि0 श्री वीरराज सिंह का0 1731 अनुज पूनिया 3.म0पीआरडी 127 राजकुमारी थाना क्वार्सी,अलीगढ़ भी मौजूद थीं, उक्त आरोपी को जिला कारागार भेजा गया है