थाना चंदौस प्रभारी निरीक्षक को किया लाइन हाजिर, एस एस पी ने

आकाश रॉय की रिपोर्ट 28/10/2020
अलीगढ़ महानगर के थाना चंदौस प्रभारी निरीक्षक को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एस एस पी ने लाइन हाजिर किया है
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनि राज जी ने मंगलवार दोपहर के उपरांत थाना चंदौस स्पेक्टर मनोज कुमार को लाइन हाजिर करने का आदेश किया है परंतु उनके स्थान पर अभी कोई नव तैनाती नहीं की गई है बताया जा रहा है कि लाइन हाजिर होना एक मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किए जाने की पुष्टि पुलिस प्रवक्ता ने कि है इधर पुलिस विभाग में इस बात की चर्चाएं जोरों से चल रही है कि दौर उ मामले में तीन आरोपियों को अग्रिम जमानत मिल चुकी हैं परंतु एक ने सरेंडर याचिका न्यायलय में डाल रखी है परंतु स्पेक्टर पर आरोपियों को न पकड़ने का आरोप लगा है
इस दौरान सुनने में आया है कि संसद राजवीर दिलेर का
दौर उ पैतृक गांव है यहां बारात घर को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ है