थाना देहली गेट के निकट फल विक्रेता की बंद दुकान में लगी भयंकर आग,लाखो का हुआ नुकसान

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 11 अप्रैल 2021
अलीगढ़ जनपद मे थाना देहली गेट क्षेत्र के निकट फल विक्रेता की दुकान में सॉर्ट सर्किट के कारण लगी भयंकर आग मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि के लगभग 9,30 बजे के उपरांत समाजसेवी कपिल अग्रवाल ने बताया कि देहली गेट चौराह पर राम बाबू बिल्डिंग में एक फल विक्रेता चंदन आशीवाल की दुकान है, परंतु किसी कारणवश विधुत सॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई उक्त आग ने बिकराल रूप ले लिया इधर आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई इधर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री आशीष कुमार सिंह ने इंसानियत का परिचय देते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर तत्काल दमकल की गाड़ी बुला ली परंतु दमकल कर्मियों ने थोड़ी देर में ही आग पर काबू पा लिया इस दौरान दुकान स्वामी ने बताया कि दुकान 8 बजे के उपरांत बंद कर घर चला गया था,साथ में यह भी बताया कि आग लगने से लाखो रुपए की क्षति हुई है