थाना देहली गेट क्षेत्र में एफडीए विभाग ने विभिन्न दुकानों के भरे खाद्य पदार्थों के सेंपल

रिपोर्टर आकाश कुमार
जनपद अलीगढ़ में आज दिनांक 26 अप्रैल 22 को डीएम के आदेश पर अपर जिलाधिकारी नगर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ के सहायक आयुक्त खाद्य- ग्रेड 2 , सर्वेश मिश्रा के निर्देशन में अलीगढ़ शहर के थाना देहली गेट के अंतर्गत खैर रोड स्थित नंदिनी पनीर भंडार से हरी मटर का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ0 सूरज कुमार द्वारा वास्ते जांच संग्रहित किया गया तथा देहली गेट थाना के अंतर्गत स्थित खैर रोड पर सुरेंद्र प्रोविजन स्टोर से सरसों के तेल का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ0 सूरज कुमार द्वारा वास्ते जांच संग्रहित किया गया।तहसील खैर के अंतर्गत गोमत कस्बे में स्थित श्री टीकम की दुकान से बेसन के लड्डू का एक नमूना एवं खैर बाजार में स्थित श्री जितेंद्र उर्फ जीतू की मिठाई की दुकान से मिल्क केक का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सैयद इबादुल्लाह द्वारा वास्ते जांच संग्रहित किए गये।
सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2, अलीगढ़ श्री सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। संग्रहित नमूनें प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे है।