ALIGARH
थाना देहली गेट क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने किराना दुकान में की चोरी

आकाश रॉय की रिपोर्ट 02/09/2020
अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट क्षेत्र की अलीगढ़ चौकी के निकट महावीर गंज में अज्ञात चोरों ने एक किराना कि दुकान को रात्रि में धावा बोल कर माल चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त समाचार के अनुसार थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत सहपऊ बाले ललित कुमार की महावीर गंज में किराना कि दुकान है बीती रात्रि में सोमवार को अज्ञात चोरों ने दुकान का तला चटका कर कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं इस दौरान दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत इलाका पुलिस में दी है