थाना देहली गेट क्षेत्र मै दबंग बदमाशों ने पत्रकार के घर किया हमला, पत्रकार सहित दो घायल

अनिल कुमार की रिपोर्ट
अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नगला महताब मै पत्रकार के घर पर आधा दर्जन बदमाशों ने गाली गलोच करते हुए पथराव कर तमंचे से फायरिंग की पत्रकार सहित दो लोग घायल हो गए है पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच घायल अवस्था मै उपचार हेतु जिला अस्पताल मै भर्ती कराया है इस दौरान तीन अभियुक्तों का पकड़ लिया हैमिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08/07/2021 को प्राइम न्यूज चैनल के जिला संवाददाता आकाश कुमार निवासी नई आवादी नगला महताब थाना देहली गेट के घर पर आज लगभग तीन बजहे के उपरांत मोहल्ले के ही आधादर्जन दवंग बदमाशों ने गाली गलोच करते हुए पथराब कर दिया पत्रकार आकाश कुमार ने इसका विरोध किया तो उक्त दवंगो ने तमंचे से फायरिंग कर दी, परन्तु किसी तरह पत्रकार ने निचे झुक कर जान बचाई तथा इसी बिच दवंगो ने तमंचा मिस होने पर पत्रकार आकाश के सिर मै तमंचे की बट मार कर घायल कर दिया इस दौरान रिस्तेदार राजू के सर मै लोहे की सरिया मार दी जिससे बह लहू लुहान घायल अवस्था मै जमीन पर जा गिरा, इस दौरान चीख पुकार होने पर आस पास के लोगो को आता देख दवंग राजा, राजेश, राहुल, पुत्रगढ़ स्वर्गीय पप्पू ड्राइवर निवासी नगला महताब, अजीत पुत्र तेज सिंह निवासी नगला महताब सहित अन्य लोग भी जान से मरने की धमकी देते हुए भाग गए इधर घटना की शिकायत मिलते ही इलाका पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई तथा आनन फानन मै घायल पत्रकार सहित दो लोगो को घायलवस्था मै उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल मै भर्ती करा दिया है, पीड़ित आकाश कुमार पत्रकार ने बताया की दो दिन पूर्व गाड़ी का शीशा तोड़ने की शिकायत करने मेरी बुआ व अन्य महिलाएं आरोपी के घर शिकायत करने गई थी परन्तु आरोपी ने गाली गलोच कर भगा दिया था, परन्तु मै उत्तराखंड मै था, जोकि कल ही मै बापिस आया हूं,इधर थाना देहली गेट प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमेन्द्र कुमार ने बताया है की दवंगो ने पत्रकार के घर पर हमला कर दिया था जिस मै पत्रकार सहित रिस्तेदार भी घायल हुआ है पीड़ित ने तहरीर दी है, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा, परंतु इस दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, अन्य की तलाश जारी है