थाना देहली गेट पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रहार तहत पांच वांछित अभियुक्तगड किए गिरफ्तार

आकाश कुमार की रिपोर्ट 1 मई 2021
अलीगढ़ महानगर के थाना देहलीगेट पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत पांच वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार कर भेजा जेल
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं, वादी श्री राधेश्याम शर्मा पुत्र श्री द्वारकाप्रसाद निवासी 5/387 न्यू अशोक नगर थाना देहलीगेट अलीगढ द्वारा दिनांक 30/04/2021 को थाना देहलीगेट अलीगढ पर अपने पुत्र अंकित शर्मा को देवेन्द्र पुत्र कालीचरन व बाबा उर्फ सतीश पुत्र पन्नालाल व पवन कुमार पुत्र राकेश निवासीगण अशोक नगर व मोहित पुत्र मनोहर लाल व छोटू पुत्र नामालूम निवासीगण बागडिया मौहल्ला तथा दो तीन अज्ञात लोगों द्वारा न्यू अशोक नगर ढाई बीघा पर धारदार हथियार व लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने, जिससे मृतक अंकित शर्मा को गंभीर चोटें आने व इलाज हेतु अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 335/2021 धारा 147/149/302 भादवि0 पंजीकृत कराया गया,
कार्यवाही का विवरण इस प्रकार है,
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ महोदय द्वारा उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण व अभि0गणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश -निर्देशों के क्रम में, प्रभारी निरीक्षक थाना देहलीगेट श्री आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । विवेचना से यह तथ्य सामने आये कि अभियुक्तगण 1.अइया पुत्र नन्नूमल निवासी न्यू अशोक नगर ढाई बीघा गूलर रोड थाना देहलीगेट अलीगढ़, 2.गिरीश पुत्र नन्नूमल निवासी गली नं0 6 न्यू अशोक नगर ढाई बीघा गूलर रोड थाना देहलीगेट, अलीगढ़, 3.मोहित पुत्र मनोहरलाल निवासी उपरोक्त, 4.दीपू पुत्र कालीचरन निवासी उपरोक्त, 5. जितेन्द्र पुत्र कालीचरन निवासी उपरोक्त 6. सतीश उर्फ बाबा पुत्र पन्नालाल निवासी उपरोक्त 7. छोटू पंडित पुत्र नामालूम निवासी गली नं0 2 न्यू अशोक नगर ढाई बीघा गूलर रोड थाना देहलीगेट अलीगढ, 8. पवन पुत्र राकेश निवासी न्यू अशोक नगर ढाई बीघा गूलर रोड थाना देहलीगेट अलीगढ हाल पता नगला मसानी डेयरी के पास थाना देहलीगेट अलीगढ़ का शराब पीने को लेकर पूर्व में मृतक अंकित शर्मा के साथ झगड़ा हो गया था । झगडे की रंजिश को लेकर अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा षड्यंत्र रचकर पवन पुत्र राकेश उपरोक्त को उकसाकर दिनांक 29.04.2021 की शाम करीब 21.30 बजे न्यू अशोक नगर ढाई बीघा पर जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला कराया गया । जिससे अंकित शर्मा को गंभीर चोटें आई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई । त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण 1. अइया पुत्र नन्नूमल निवासी न्यू अशोक नगर ढाई बीघा गूलर रोड थाना देहलीगेट अलीगढ 2. गिरीश पुत्र नन्नूमल निवासी गली नं0 6 न्यू अशोक नगर ढाई बीघा गूलर रोड थाना देहलीगेट अलीगढ 3. मोहित पुत्र मनोहरलाल निवासी उपरोक्त 4. दीपू पुत्र कालीचरन निवासी उपरोक्त 5. जितेन्द्र पुत्र कालीचरन निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तगण 1. सतीश उर्फ बाबा पुत्र पन्नालाल निवासी उपरोक्त 2. छोटू पंडित पुत्र नामालूम निवासी गली नं0 2 न्यू अशोक नगर ढाई बीघा गूलर रोड थाना देहलीगेट अलीगढ व 3. पवन पुत्र राकेश निवासी न्यू अशोक नगर ढाई बीघा गूलर रोड थाना देहलीगेट अलीगढ हाल पता नगला मसानी डेयरी के पास थाना देहलीगेट अलीगढ अभी दस्तयाब नहीं हो सके । अभियुक्तगण को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा ।
*पंजीकृत अभियोगः-*1
. मु0अ0सं0- 335/2021 धारा 147/149/302 भादवि0 थाना देहलीगेट, अलीगढ़ *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-* 1. अइया पुत्र नन्नूमल निवासी न्यू अशोक नगर ढाई बीघा गूलर रोड थाना देहलीगेट, अलीगढ़ 2. गिरीश पुत्र नन्नूमल निवासी गली नं0 6 न्यू अशोक नगर ढाई बीघा गूलर रोड थाना देहलीगेट,अलीगढ़ 3. मोहित पुत्र मनोहरलाल निवासी गली नं0 6 न्यू अशोक नगर ढाई बीघा गूलर रोड थाना देहलीगेट, अलीगढ़ 4. दीपू पुत्र कालीचरन निवासी गली नं0 6 न्यू अशोक नगर ढाई बीघा गूलर रोड थाना देहलीगेट,अलीगढ़ 5. जितेन्द्र पुत्र कालीचरन निवासी गली नं0 6 न्यू अशोक नगर ढाई बीघा गूलर रोड थाना देहलीगेट, अलीगढ़ इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मै
प्रभारी निरीक्षक श्री आशीष कुमार सिंह थाना देहलीगेट, अलीगढ़2. व0उ0नि0 श्री अहमद हसन थाना देहलीगेट, अलीगढ़ 3. उ0नि0 श्री अच्युतानन्द राय थाना देहलीगेट, अलीगढ़ 4. हे0कां0 781 अरविन्द सिंह थाना देहलीगेट अलीगढ़5. हे0कां0 49 रजनीश थाना देहलीगेट, अलीगढ़6. कां0 1888 मौ0 रजा थाना देहलीगेट अलीगढ़ भी मौजूद रहे