थाना प्रभारी ने किया सराहनीय कार्य घायल का कराया उपचार भेजा घर हुई क्षेत्र में चर्चाएं

आकाश कुमार की रिपोर्ट 10 अप्रैल 2021
अलीगढ़ जनपद, के थाना कोतवाली मडराक पुलिस ने किया सराहनीय कार्य, हर तरफ हुयी, देर शाम योगेश पुत्र हरी सिंह निवासी-भटवारा,थाना-कोतवाली बुलंदशहर अपनी मैक्स गाड़ी से खुर्जा से सब्जी गाजर के बोरे भरकर आगरा मंडी बेचने जा रहा था। जनपद अलीगढ़ के हाईवे पर मथुरा कट के पास डिवाइडर से टकराकर गाड़ी पलट गई,जिससे योगेश और ड्राइवर कुशलेन्द्र गाड़ी के अंदर दब गये। इसी दौरान चेकिंग पर निकले थाना प्रभारी ने घायलों को बचाने की कार्रवाई
थानाध्यक्ष राजीव कुमार कोतवाली-मडराक को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस व स्थानीय लोंगो की मदद से गाड़ी को सीधा किया तथा घायलों को तुरंत चिकित्सा उपलब्ध करायी। थानाध्यक्ष ने पुलिस की मदद से रोड पर फैले बोरों को उठवाकर साइड में रखवाया।मौके पर मौजूद स्थानीय लोंगो ने थानाध्यक्ष की समय से मौके पर मौजूदगी व सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा की है