थाना प्रभारी भी चला रहे थे बिना नम्बर की चोरी की कार,वर्दी हुई शर्मसार

आकाश रॉय की रिपोर्ट 02/01/2021
सर्विस सेंटर ने कार की सर्विस कर थानेदार कौशलेन्द्र को वापस कर दी। कुछ दिनों बाद गाड़ी की सर्विस का फीडबैक लेने के लिए सर्विस सेन्टर से कार मालिक को फोन किया गया। यह फोन कार की चेसिस नम्बर के आधार पर उसके ओरिजनल मालिक को किया गया। मालिक दो साल बाद कार की सर्विस के फीडबैक की कॉल सुनकर चौंक गया, तब खुलासा हुआ कि चोरी की गई कार सर्विस के लिए सर्विस सेंटर भेजी गई थी।
ठीक 2 साल पहले 31 दिसंबर को हुई थी कार चोरी
इसके बाद पता करने पर जानकारी हुई कि गाड़ी को सर्विस के लिए बिठूर के थानेदार कौशलेन्द्र प्रताप ने भेजा था। यह गाडी बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-2 में रहने वाले ओमेंद्र सोनी की थी। ओमेंद्र ने बताया कि 31 दिसंबर 2018 को रतनलाल नगर से उनकी कार वैगन आर चोरी हो गई थी। इसकी एफआईआर उन्होंने 4 जनवरी को दर्ज कराई थी। गाड़ी की जानकारी होने पर ओमेंद्र सर्विस सेंटर पहुंचे, यहां उन्हें पता चला कि उनकी गाड़ी बिठूर एसओ ने सर्विस कराने भेजी थी। एसओ ने उन्हें कार वापस करने का आश्वासन दिया। यही नहीं उस पर दबाव बनाया कि वह मामले की शिकायत अधिकारियों से नहीं करे। इधर मामला सामने आने के बाद पुलिस के अधिकारी इस मामले मे कुछ भी बोलने के बजाए पीड़ित को शांत करने के लिए धमका रहे हैं