थाना प्रभारी सहित चार पुलिकर्मियों को किया लाइन हाजिर

गौरव की रिपोर्ट 19/10/2020

सिपाही ने विडियो बना कर महिला से किया रेप फिर धमकाया इस दौरान पीड़ित महिला ने खाया जहर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी
रामपुर जनपद में थाना पटवाई के एक सिपाही पर एक महिला ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और कथित रूप से बलात्कार करने का आरोप लगाया था. इस मामले आईजी मुरादाबाद रमित शर्मा ने लापरवाही के चलते एसओ पटवाई समेत 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को अन्य जनपद में स्थानांतरण किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के आदेश पर थाना पटवाई में 14 अक्टूबर को सिपाही अमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पीड़ित महिला के पति पर कुछ लोग समझौते का दबाव बना रहे थे. जिसके चलते महिला ने जहर खाकर जान देने की भी कोशिश की. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
प्राप्त समाचार के मुताबिक
जिसके बाद अस्पताल में दुष्कर्म पीड़ित महिला से मिलने आईजी मुरादाबाद रमित शर्मा पहुंचे उन्होंने पीड़ित विवाहिता से बात की और उसके पति से भी मुलाकात की. पीड़िता और उसके पति से मिलने के बाद आईजी रमित शर्मा जी ने इस दौरान मीडिया को बताया कि थाना प्रभारी पटवाई सहित चार पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर किया गया है. इस दौरान उनको इस जनपद से अन्य जनपद में स्थानांतरण किया जाएगा. ताकि विवेचना और बाकी की कार्रवाई में किसी प्रकार की कोई रुकावट न हो तथा निष्पक् रूप जांच की जा सके
पीड़ित महिला ने बताया कि मैं अपने घर पर सोई हुई थी. मकान के पीछे से सिपाही घर में आ गया और मेरी गंदी फोटो खींच ली. इसके बाद मुझे ब्लैकमेल किया सिपाही ने कहा कि जैसा मैं कहता हूं, तुम वही करती रहो तो मैं किसी को यह वीडियो नहीं दिखाऊंगा. मैं डर गई मुझे धमकी दी और मेरे सीने पर सिपाही ने तमंचा रख दिया. विवाहिता ने कहा कि छह-सात महीने से मेरे साथ गलत हो रहा है. महिला ने कहा कि परसों मेरे पति ने देख लिया. मैंने सिपाही से कहा तुम यहां से निकल जाओ मेरे पति देख लेंगे लेकिन वह जा ही नहीं रहा था. पीड़िता ने कहा कि मुझे सिपाही को बंद करना है. उसने धमकी दी है कि मैं तेरे आदमी को मार दूंगा या उसे किसी झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा. पीड़िता और उसके पति ने दिनांक 17/102020 को एसपी शगुन गौतम से इस घटना को लेकर मुलाकात की है इस दौरान एस पी महोदय ने पीड़ित महिला को आश्वासन देते हुए कहा है की आरोपी के खिलाफ जांच करा कर कार्यवाही की जायेगी