ALIGARH
थाना बन्ना देवी क्षेत्र मैं शहर विधायक ने किया स्व:शीला गौतम स्मृति द्वार का लोकार्पण

रिपोर्टर मो, दिलशाद 09/09/21
थाना बन्ना देवी क्षेत्र मैं शहर विधायक ने किया स्व: शीला गौतम स्मृति द्वार का किया लोकार्पण
मिडिया प्रभारी विशाल देश भक्त ने हमारे संवादाता क़ो जानकारी देते हुए बताया की अलीगढ़, महानगर के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के अंतर्गत मेलरोज बाई पास पर आज गुरुवार क़ो, रत्न पूर्व सांसद स्व: शीला गौतम स्मृति द्वार का लोकार्पण शहर विधायक संजीव राजा ने वर्ष 2021-22 विधायक निधि से किया है, इस दौरान साथ में महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, वैभव गौतम, मण्डल अध्यक्ष सुभाष सुभानु , सुनील पांडेय, सुरेंद्र पचौरी पार्षद, नीलेश उपाध्याय पार्षद, दिनेश जादौन पार्षद, संतोष दारानी पार्षद, नरेन्द्र गौतम ,आदि लोग उपस्थित रहे