आकाश रॉय की रिपोर्ट 13/09/2020

हत्यारा ट्रक व चालक इलाका पुलिस की हिरासत में
अलीगढ़ महानगर में मडराक क्षेत्र के अन्तर्गत बुलंदशहर हाइवे पर तेजगति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार कर कुचल दिया है जिससे बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को बुलंदशहर हाइवे पर आगरा रोड पुल के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी परन्तु ट्रक से सिर कुचल ने से दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई इसी बीच इलाका पुलिस को घटना की सूचना दे दी सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित कर दोनों सवो की कागज के आधार पर वासुदेव 22, वर्षीय पुत्र राजपाल दूसरा बॉबी 18, वर्षीय पुत्र नैक्से निवासीगण नगला छइया जनपद एटा के रूप में पहचान हुई है इस दौरान थाना प्रभारी श्री राजीव कुमार ने बताया है कि दोनों बाइक सवार चाचा भतीजे थे यह दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ है इनके परिजनो को घटना की जानकारी दे दी है इस दौरान पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है दोनों सवो को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया है
समाचार लिखे जाने तक घटना की खबर मिलते ही परिजनो के घर में कोहराम मचा हुआ था