थाना सासनी गेट क्षेत्र में एक पत्रकार को दबंग व्यक्ति ने धमकी दी है

गौरव की रिपोर्ट 24/10/2020
अलीगढ़ के पक्की सराय विहारी जी मन्दिर के सामने चन्द्र शेखर किराने वाले के भाई ने पत्रकार को रोककर दी खुली चेतावनी और कहा ऐसे पत्रकार बहुत आये और गए तुम जैसे ही पत्रकार आए थे धीरेंद्र कुमार उनको उनकी औकात दिखा दी तो तुम किस खेत की मूली हो।दरअसल राजू लाला की यह बौखलाहट का कारण आपको बताते हैं अलीगढ़ के थाना सासनीगेट के पक्की सराय के विहारी जी मन्दिर के सामने किराने वाले चन्द्र शेखर के यहां पुलिस को मिली सूचना में विस्फोटक सामान की बरामदगी की गई थी जिसकी कवरेज करने हेतु सशक्त प्रदेश समाचार पत्र के पत्रकार संजय सोनी पहुँचे थे पत्रकार को कवरेज करते देख चन्द्र शेखर के भाई राजू लाला को यह बात गवारा नहीं हुई थी उस दिन पत्रकार को दबी हुई जुबान में धमकी देते हुए सावधान रहने को कहा था जिसे मामूली बात समझकर पत्रकार ने अनसुनी कर दिया।परन्तु जिसके अवैध कार्य हों उसके कार्यों में कोई खलल डाले वह भला कहाँ भूलता है दिनाँक 23 अक्टूबर समय करीबन साढ़े 7 बजे पक्की सराय में पत्रकार संजय सोनी किसी कार्य हेतु भाजपा नेता गौरव वार्ष्णेय से मुलाकात करने पहुँचे तभी चन्द्र शेखर का भाई राजू लाला ने पत्रकार की बाइक को अपनी बाइक से धक्का देते हुए रास्ता रोक लिया और विस्फोटक सामान पकड़े जाने की कवरेज करने वाली बात याद दिलाते हुए कहा कि पत्रकार साहब आप अभी सपा हमसे परिचित नहीं हैं तभी आप पुलिस की मुखबिरी करते हैं व हमारे कार्यों में अवरोध पैदा करते हैं आज आपको हम समझाते हैं कि हम क्या हैं धमकी सूचक शब्दों के द्वारा पत्रकार को रोककर राजू लाला ने किसी को फोन लगाया और उसे सूचित किया कि उस दिन वाला पत्रकार मैने पकड़ लिया है आ जाओ।पत्रकार ने जब राजू लाला की बात सुनी और खुद को खतरे में महसूस किया तो थाना सासनीगेट चौकी इंचार्ज अजेंद्र कुमार को तुंरन्त सूचित कर दिया अजेंद्र कुमार तुंरन्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए मौके पर पहुँच गए और पत्रकार को सुरक्षित किया और राजू लाला को भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की हिदायत देकर छोड़ दिया।