थाने में ससुरालियों के खिलाफ शिकायत लेकर आई युवती से एस आई ने किया, बलात्कार

मो, दिलशाद की रिपोर्ट
अलवर जिला राजस्थान के खेरली थाने में ससुरालियों के खिलाफ शिकायत लेकर आई महिला से सब इंस्पेक्टर ने थाने में किया बलात्कार आरोपी सब इंस्पेक्टर को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर लाइन हाजिर किया इस थाने के दर्जन भर से अधिक पुलिस कर्मियों को भी लाइन हाजिर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार
आईजी ने बताया कि पीड़िता द्वारा 2018 में ससुराल पक्ष पर दहेज का मामला दर्ज कराया था। उसके बाद पंचायत के समझौते के बाद भी ससुराल पक्ष उसे लेकर नहीं गए बल्कि उससे जबरन तलाक चाहते थे। इस संदर्भ में पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर भरत सिंह कर रहे थे। आरोप है इस दौरान एस आई भरत सिंह ने पीड़िता के साथ थाने में ही बलात्कार किया है, इधर
आईजी हवा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की एक महिला 26 वर्षीय ने रिपोर्ट में कहा है कि सब इंस्पेक्टर भरतसिंह ने 2,3 और 4 मार्च को थाना परिसर में बने एक कमरे में उसके साथ बलात्कार किया है इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए इसकी जांच राजगढ़ सीओ अंजली जोरवाल को दी गई है। इधर एस आई भरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है उक्त पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।