ALIGARH
दबंगई दिखाने वाले विद्युत विभाग के कर्मचारी का हुआ ट्रांसफर
अलीगढ़ महानगर में विद्युत विभाग के एक कर्मचारी का ट्रांसफर होने का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षण अभियंता शहरी ने पत्रांक संख्या 888 के अनुसार दिनांक 26/02/2020 को निगम हित में कर्मचारी मुकेश पाल सिंह टी जी 2/विद्युत /को अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड तृतीय से स्थानांतरण करते हुए अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड प्रथम में नवतैनाती दी है
समाचार लिखे जाने तक उपकेंद्र गूलर रोड पर तैनात कर्मचारी मुकेश पाल सिंह ने ट्रांसफर की खबर सुनते ही चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी