दबंग लोगों ने घर में घुस कर लाठी डंडो किया हमला,महिला सहित तीन घायल

मो, दिलशाद की रिपोर्ट
बुलन्दशहर जनपद में थाना रामघाट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिलाहरी में पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर लाठी डंडे फरसा से प्रहार कर महिला सहित तीन लोगों को घायल कर हमलावर भाग गए,इस घटना की पीड़ित ने इलाका पुलिस में सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय सिंह पुत्र रघुवीर सिंह यादव निवासी सिलाहरी ने थाना रामघाट में लिखाई गई रिपोर्ट में कहा है कि में अपने परिवार सहित घर पर ही था परन्तु पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही नामजद सात लोगों ने लाठी डंडा फरसा से लैस होकर घर में घुसकर मुझे व मेरे पुत्र सुमित व पत्नी मुनीशा के साथ जमकर गली गलोच करते हुए मारपीट की तथा धारदार हथियार से प्रहार भी किया है जिसमें मेरे पुत्र सुमित को जान से मारने की नियत से फरसा से प्रहार किया जो गांव के लोगों ने बचाया प्रहार करता जान से मारने की धमकी देकर भाग जाने में सफल रहे
रामघाट पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची जांच करने के बाद पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है इधर थाना प्रभारी का कहना है कि अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश कि जा रही है,