दरोगा को शराब का सेवन करना पढ़ा भारी, भेजा जेल

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 28/07/2021
पटना बिहार के परसा बाजार थाने में तैनात दरोगा उमेश मिश्रा को शराब के नशे में धुत होने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ परसा बाजार थाने में ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर शराब पीकर ड्यूटी पर पहुंचे थे. वे काफी नशे में थे और उनसे शराब की बदबू आ रही थी.
इधर तैनात प्रशिक्षु डीएसपी प्रिया ज्योति को शक हुआ और उन्होंने जांच की तो शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद उन्होंने सब इंस्पेक्टर की क्लास लगायी और मामले की जानकारी एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा को दी. एसएसपी के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर हाजत में डाल दिया गया.
सब इंस्पेक्टर ने माफी मांगी, लेकिन फिर भी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया करते हुए जेल भेज दिया गया. उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है. विभागीय जांच भी शुरू कर दी गयी है. उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है. सदर एएसपी संदीप सिंह ने सब इंस्पेक्टर के शराब पीने की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें जेल भेज दिया है. इस घटना से पुलिस विभाग मै तरह तरह की चर्चाएं हो रही थी