दहेज की खातिर पति ने नव विवाहिता को बिजली करंट से मारने का किया प्रयास

मो दिलशाद की रिपोर्ट 29/09/2020

मेरठ जनपद के थाना नौचंदी क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला करीमनगर में एक युवक ने दहेज की खातिर पत्नी को बेरहमी से मारपीट कर विद्युत करंट लगा कर जान से मारने प्रयास किया है चीख पुकार सुन पड़ोसियों ने महिला को बचाया लिया है इस घटना की सूचना इलाका पुलिस को दे दी है
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना नौचंदी क्षेत्र के मोहल्ला करीमनगर की रहने वाली हुमा की शादी किदवई नगर के रहने वाले रमीज नाम के युवक से लॉकडाउन के दौरान की गई थी। हुमा के भाई ने बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन कल हुमा के पति रमीज ने दहेज में कार ना मिलने से नाराज होकर हुमा के साथ जमकर मारपीट की गई। परंतु
आरोप है कि इस दौरान हैवान पति रमीज़ ने हुमा को बिजली के तारों से करंट लगाकर मारने का प्रयास किया गया है हुमा की चीख-पुकार आवाज सुन पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर उसको बचा लिया है तथा इलाका पुलिस को घटना की सूचना देते हुए हुमा के परिवार वालों को घटना से अवगत करा दिया परन्तु बेटी सूचना मिलते ही पहुंच गए
जिसके बाद परिवार वाले उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी पति के खिलाफ थाना लिसाड़ी गेट पहुंच कर लिखित शिकायत कि है।