दहेज के भूखे भेड़ियों ने कि विवाहिता की हत्या

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 03/01/2021
अंबेडकर नगर, थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अकबर पुर में दहेज के भूखे भेड़ियों ने विवाहिता की हत्या कर दी।
घटना की सूचना दिनांक 02/01/2021को पुत्री के पिता को दी परन्तु सूचना पर पंहुचे पिता ने पति हाहित अन्य लोगों के विरूद्ध इलाका पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है
प्राप्त समाचार के मुताबिक जौनपुर जनपद के सरपतहा थानान्तर्गत खान बड़ेपुर ग्राम निवासी कौसर अली ने अपनी पुत्री मारिया परवीन की शादी 28 अगस्त 2018 को अकबरपुर थानान्तर्गत लोरपुर निवासी कमर अब्बास के साथ की थी। कौसरअली के अनुसार शादी के दौरान उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर पुत्री को विदा किया था लेकिन ससुराल आने के कुछ दिन बाद से ही मारिया को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। गत तीस दिसम्बर को मारिया ने पिता को फोन कर सास, ससुर व पति द्वारा मार पीट करने की बात बताई। जानकारी मिलने के बाद कौसर अली रात दस बजे ही लोरपुर पंहुच गये। यहां उन्होंने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला लिया। दोनों पक्षों में समझौता हो जाने के बाद 31 दिसम्बर की सुबह कौसर अली वापस चले गये तथा पुत्री लोरपुर में ही रह गई। एक जनवरी की रात उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी दहेज के भूखे भेड़ियों ने हत्या कर दी है। पुलिस दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है तथा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है