दहेज के भूखे भेड़ियों ने गर्भवती महिला से मारपीट कर घर से निकाला, इलाका पुलिस ने नही सुनी

आकाश कुमार की रिपोर्ट 8 अप्रैल 2021
अलीगढ़ जनपद के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला शाह जमाल में दहेज के भूखे भेड़ियों ने एक गर्भवती महिला को ससुरालियोंजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है मिली जानकारी के अनुसार ससुरालियोंजनों द्वारा दहेज की खातिर गर्भवती महिला से मार पीट कर घर से निकाला परंतु घायल अवस्था में महिला अपने मायके पहुंची यह देख परिजन उसे तत्काल जिला चिकित्सालय मैं उपचार हेतु भर्ती कराया इस घटना की शिकायत बुधवार को एसपी देहात से करते हुए उमरा ने कहा कि उसे ससुराल वाले दहेज के लिए आए दिन परेशान करते हैं तथा शारीरिक उत्पीड़न भी करते हैं इस संबंध में मैंने इलाका पुलिस से शिकायत की परंतु पुलिस ने शिकायत को अनसुनी कर दिया तथा कोई सुनवाई नहीं की इधर एसपी देहात ने थाना देहली गेट स्पेक्टर को निर्देशित किया है साथ में पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए घर भेज दिया है