दहेज हत्या में फरार चल रहे एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

थाना पुलिस ने दहेज हत्या में फरार चल रहे एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर पुल के पास से गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा है
एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा ग्राम नदराला में अधिक दहेज की मांग को लेकर युवती की हत्या करने तथा शव को छिपाने की घटना में वांछित चल रहे एक आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
परंतु घटना
दिनाँक 26-05-2020 को वादी श्री जबर सिंह कठेरिया पुत्र रामनाथ नि0 ग्राम जहानगंज जिला फर्रूखाबाद द्वारा थाना जसरथपुर पर इस आशय की शिकायत की गई कि वादी की पुत्री पूनम देवी उम्र करीब 25 वर्ष की उसके ससुरालीजनों ने दहेज की अधिक मांग पूरी न होने के चलते हत्या कर शव को छिपा दिया था परंतु दिनांक 25/.05/2020 को वादी की पुत्री का शव मेरापुर थाना क्षेत्र के जनपद फर्रुखाबाद के अर्जुनपुर गाँव के पास काली नदी के पास बालू में दबा मिला है तथा इस सूचना पर थाना जसरथपुर पर में मुकदमा मु0अ0स0 100/2020 धारा 498ए/ 304बी/201 भा दं वि दर्ज किया है
एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना जसरथपुर श्री प्रमोद कुमार कुरील को निर्देशित किया गया। दिनांक 27.05.2020 को मुकदमा उपरोक्त के तीन नामजद अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा दिनांक 08.06.2020 को उक्त घटना में फरार चल रहे अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र कालीचरन नि0 नदराला थाना जसरथपुर एटा को मुखबिर की सूचना पर समय लगभग 07.30 बजे भनऊघाट पुल के पास से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- सुनील कुमार पुत्र कालीचरन निवासी नदराला थाना जसरथपुर एटा बताया है
तथा अभियुक्त को
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम - उपनिरीक्षक श्री गेंदालाल
- कांस्टेबल विजय सिंह सहित
- कांस्टेबलअशोक भी सामिल है तथा सभी अभियुक्तों सलाखों के पीछे जाते ही बेटी के पिता ने खुशी महसूस की है