दिल्ली, कृषि कानून के विरोध मे चलरहे किशन आंदोलन,ट्रैफिक पुलिस ने कि एडवायजरी जारी

मो, दिलशाद की रिपोर्ट 29/11/2020
नई दिल्ली: दिल्ली में कृषि कानून को लेकर चल रहे किसान विरोध प्रदर्शन के बीच कई रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवायजरी जारी की गई है।
किसान आंदोलन के चलते टिकरी बॉर्डर आज भी किसी भी तरह के ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद है। अगर आपको हरियाणा की तरफ जाना है तो झारोदा, धनसा, दौराला झटीकरा, बडुसरी, कपसेरा, राजोखरी एनएच 8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहार सीम की तरफ से आ-जा सकते हैं।
इसके साथ ही दिल्ली के आउटर में पड़ने वाले नरेला के पास सिंघु बॉर्डर को भी बंद रखा गया है। सिंघु बॉर्डर सीमा अभी भी दोनों तरफ से बंद है। इस तरफ पड़ने वाले इलाकों के लिए वैकल्पिक मार्ग चुनें। मुकरबा चौक और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। भारी ट्रैफिक जाम के चलते सिग्नेचर ब्रिज से रोहिणी की तरफ जाने या आने वाला रास्ता चुनने से बचें। जीटीके रोड, एनएच 44 और सिंघू बॉर्डर भी बंद किया