दिल्ली में गणतंत्र दिवस के उपरांत पुलिस पर हमला 7 दर्जन पुलिस कर्मी घायल

मो, दिलशाद की रिपोर्ट
राजधानी दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस के उपरांत हिंसा पर, दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसानों के विरोध के दौरान हुई हिंसा में 83 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं परन्तु सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एलएनजेपी अस्पताल के सीएमओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अस्पताल में लाए गए 11 पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों पर घायल हुए थे। उन्होंने कहा कि 11 पुलिस कर्मियों में से दो को सिर में डंडों के कारण गम्भीर अवस्था में घायल हुए हैं परन्तु घायलों को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है,
दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त श्री आलोक कुमार ने कहा, है कि “आतंकवादियों ने बहुत ही हिंसक तरीके से पुलिस पर हमला किया है,परंतु रैली बहुत ही हिंसक तरीके से आयोजित की गई और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएंगी
राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की हिंसक ट्रैक्टर परेड के बाद, केंद्र सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली में अधिक से अधिक संख्या में अर्धसैनिक बलों को तैनात करने का निर्णय लिया है। अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बारे में अधिकारियों का कहना है कि 15-20 कंपनियां (1,500 से 2,000 कर्मचारी) तैनात किए जाएंगे, परंतु गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा में राजधानी में लगभग 4,500 अर्धसैनिक बल तैनात हैं।इस दौरान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में इसका निर्णय लिया गया। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव और अन्य मौजूद रहे