दिवानी न्यायलय के बाहर पति पत्नी का हंगामा देख लोगो की लगी भीड़ ,महिला अन्य युवक के साथ हुई रफू चक्कर

आकाश रॉय की रिपोर्ट
अलीगढ़ महानगर के थाना कोतवाली टप्पल क्षेत्र से दंपत्ति अलीगढ़ न्यायलय दिवानी में तारीख करने आए थे घर बापिस के दौरान न्यायलय परिसर के बाहर युवक महिला को घर लेजाने के लिए पैरो गिरकर भिन्नते करता रहा, यह हंगामा देख लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई, महिला अन्य युवक की बाइक पर बैठकर हुई रफू चक्कर
प्राप्त समाचार के मुताबिक
टप्पल निवासी एक युवक की शादी क्षेत्र की ही एक महिला से हुई थी। इस दौरान परिवार में दो बच्चे भी हैं। पिछले काफी समय से दंपति के बीच किसी बात को लेकर बाद विवाद चल रहा है। जिसके कारण मामला न्यायलय में विचाराधीन हैं। दंपति तारीख पर दीवानी कचहरी आए थे। यहां से घर वापस लौटते समय दीवानी कचहरी के बाहर युवक ने पत्नी को रोक लिया और साथ चलने के लिए कहा।
इस दौरान
युवक पत्नी के सामने घर लेजाने के लिए काफी देर तक पैरो में गिर कर मिन्नते कर्ता रहा,परंतु बच्चों के भविष्य की भी दुहाई दी। मगर महिला का दिल नहीं पसीजा।यह हंगामा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। मामला बढ़ता देख महिला दूसरे युवक की बाइक पर बैठकर मायके चली गई थी,इधर युवक भी निराश होकर अपने घर लौट गया है,