दिव्यांग व्यक्ति को पेंशन के रूप में 2000 रूपये की दी आर्थिक सहायता,डीएम

दिव्यांग व्यक्ति के पेंशन प्रकरण को दिव्यांग अधिकारी को संदर्भित कर 2000 रूपये की दी आर्थिक सहायता
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर 6 जून 2023 को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलैक्ट्रेट पहुॅचे दिव्यांग व्यक्ति की न केवल समस्या का समाधान कराया बल्कि उसे फौरी तौर पर राहत पहुॅचाने के लिए 2000 रूपये की सहायता राशि का चैक भी प्रदान किया।
इस अवसर पर मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती मीना कुमारी, पूर्व जिलाध्यक्ष ठा0 गोपाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमेश कुमारी उपस्थित रहीं।
मंगलवार को अतरौली के ग्यासपुर निवासी दोनों आखों से दिव्यांग बलवीर अपनी समस्या लेकर जिलाधिकारी के सम्मुख पहॅचे।
इस दौरान उन्होंने अवगत कराया कि माह जुलाई 2022 से उनकी दिव्यांग पेंशन नहीं आ रही है, जिससे वह आर्थिक रूप से काफी परेशान रहते हैं।
इस पर जिलाधिकारी ने प्रकरण को जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी को संदर्भित करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही तकनीकी समस्याओं को दूर कराते हुए पेंशन सुचारू कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने दिव्यांग को फौरी तौर पर राहत पहुॅचाने के लिए 2000 रूपये का चैक भी प्रदान किया।
इससे दिव्यांग बलवीर जिलाधिकारी की कार्यशैली और नेकदिली की प्रशंसा करते हुए कलैक्ट्रेट से विदा हुए।