दुल्हन ने बिना फेरे लिए की बारात बापिस दूल्हा घर लौटा मायूस होकर

फाइल फोटो
कन्नौज जनपद के थाना क्षेत्र के अंतर्गत तालग्राम में दूल्हा देखकर दुल्हन ने फेरे लेने से इंकार कर दिया। परिजनों और रिश्तेदारों ने दुल्हन को काफी समझाने का प्रयास किया परंतु वह शादी के लिए राजी नहीं हुई देर शाम तक चली पंचायत के बाद दूल्हा बारात लेकर वापस लौट गया मिली जानकारी के अनुसार थाना इंदरगढ़ अंनतपुर ग्राम में रहने वाले मनीष कुमार पुत्र राम विलास राजपूत की शादी दिनांक 03/06/2020 तालग्राम के कलकत्तापुर्वा में रहने वाले 18 वर्षीय पुत्री के साथ तय हुई थी। बुधवार देर शाम मनीष 30 लोगों के साथ बरात लेकर कलकत्तापुरवा आया परंतु दुल्हन पक्ष के लोगों द्वारा बारात का विधि विधान द्वारा सम्मान सत्कार किया गया द्वारचार के बाद फेरे लेने का कार्य क्रम चल ही रहा था कि फेरे लेने आई दुल्हन ने जब देखा कि दूल्हा उम्र दराज है यह देख उसने फेरे लेने से इंकार कर दिया इस दौरान दुल्हन पछ व शादी में उपस्थित रिश्ते द्वारा काफी समझने का प्रयास किया परंतु मेहंदी रचाए बैठी दुल्हन दोपहर तक फेरे के लिए राजी नहीं हुई। आखिर कार ग्राम दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई परंतु दुल्हन शादी से साफ इनकार कर दिया इसके बाद गुरुवार शाम दूल्हा बगैर दुल्हन के घर लौट गया।
समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में बिना दुल्हन लिये बारात बपिस होने की चर्चा का विषय बनी हुई थी