देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इलाज के दौरान अंतिम सांस लेते हुए, हुआ निधन

विशेष संवाददाता की रिपोर्ट 31/08/2020
नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज आज अंतिम सांस लेते हुए निधन हो गया है। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति के निधन की पुष्टि की है. प्रणब मुखर्जी लंबे समय से बीमारी चलते दिन. सोमवार की सुबह ही प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में इंफेक्शन की पुष्टि हुई थी. फेफड़ों में इंजेक्शन के बाद से ही उनकी हालात बिगड़ती जा रही थी. प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल, आर एंड आर ,हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसी दिन ब्रेन से क्लॉटिंग हटाने के लिए इमरजेंसी में सर्जरी की गई थी. इसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. प्रणब ने 10 तारीख को ही खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात भी कही थी. प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में लिखा कि प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उनका जाना एक युग का अंत है. प्रणब मुखर्जी ने देश की सेवा की, आज उनके जाने पर पूरे देश में दुखी की लहर दौड़ पड़ी है