देहली गेट में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोंडा रोड से दो लुटेरे गिरफ्तार किए हैं

आकाश रॉय की रिपोर्ट
02 शातिर लुटेरे लूट के रुपये व अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार
पुलिस कार्यवाही का विवरणः-
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री मुनिराज जी. महोदय द्वारा जनपद में आये दिन लूट व छिनैती की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम श्री प्रशान्त सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक देहलीगेट श्री आशीष कुमार सिहं के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 श्री नवीन कुमार, है0का0 49 रजनीश कुमार, है0का0 67 अखिलेश, एच.जी 1720 दीप चन्द्र द्वारा गस्त के दौरान मुखविर की सूचना पर गौण्डा रोड स्थित देशी शराब के ठेके के पास से दो शातिर लुटेरे 1- भोला उर्फ जावेद पुत्र अफरोज नि0 राशन डीलर वाली गली शाहपुरकुतुब चौकी के पीछे थाना देहली गेट अलीगढ, 2. अली हसन पुत्र अहमद सईद निवासी गोस्त वाली गली शरीफ दूध वाले के पास थाना देहली गेट अलीगढ को मौके पर ही पकड़ लिया जिनके कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, व 6500/- रूपये नगद सम्बन्धित मु0अ0सं0 108/2021 धारा 392 भादवि थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ बरामद हुए । जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 109/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम भोला उर्फ जावेद व मु0अ0सं0 110/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अली हसन उपरोक्त पंजीकृत किये गये।
अभियुक्तगण इस प्रकार है,
1.भोला उर्फ जावेद पुत्र अफरोज नि0 राशन डीलर वाली गली शाहपुरकुतुब चौकी के पीछे थाना देहली
गेट अलीगढ उम्र करीब 20 वर्ष ।
अली हसन पुत्र अहमद सईद निवासी गोस्त वाली गली शरीफ दूध वाले के पास थाना देहली गेट
अलीगढ उम्र करीब 24 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त- (भोला उर्फ जावेद पुत्र अफरोज उपरोक्त )
- मु0अ0सं0 108/2021 धारा 392/411 भादवि0 थाना देहलीगेट अलीगढ
- मु0अ0सं0 109/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना देहलीगेट अलीगढ
बरामदगी का विवरणः-
1- 02 अदद तमंचे 315 बोर
2- 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर
3- 6500/- रूपये नकद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के
1- प्रभारी निरीक्षक श्री आशीष कुमार सिंह थाना देहलीगेट, अलीगढ़
2- उ0नि0 श्री नवीन कुमार थाना देहलीगेट, अलीगढ़
3- है0का0 49 रजनीश थाना देहलीगेट, अलीगढ़
4- है0का0 67 अखिलेश थाना देहलीगेट, अलीगढ
5- हो0गा0 1720 दीपचन्द्र थाना देहलीगेट, अलीगढ़ उपस्थित रहे