देहली गेट से गोंडा मोड़ तक नाले नालियों सड़क व पटरी पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चला अभियान

रिपोर्टर आकाश कुमार
₹ 14000 का जुर्माना-जमकर चला बुलडोजर
20 मई को सासनी गेट चौराहे से आगरा रोड रूसा हॉस्पिटल तक चलेगा अभियान- अतिक्रमण हटाने ख़ुद हटाने की एडवाइज़री
अलीगढ़ महानगर में गुरुवार को सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद के नेतृत्व देहली गेट से गोंडा मोड़ तक नाले नालियों सड़क व पटरी पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया
अभियान के दौरान नाले के ऊपर स्लैब डालकर अतिक्रमण करने वालों को सहायक नगर आयुक्त ने जमकर फटकार लगाते हुए स्थाई अतिक्रमण को बुलडोजर से तुड़वाया
अभियान के दौरान सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग करने पर ट्रैवल एजेंसी पर और बालू बदरपुर सड़क पर रखकर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करते हुए₹14000 वसूल किए
इधर नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा अलीगढ़ शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए इस अभियान की शुरुआत व्यापक रूप से जनमानस के सहयोग से की गई थी और दिन प्रतिदिन इस अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं बिना बलपूर्वक कार्रवाई के अधिकांश लोग खुद अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं,
इस दौरान सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह ने बताया शुक्रवार को सासनी गेट चौराहे से आगरा रोड रूसा हॉस्पिटल तक अभियान चलाया जाएगा
अभियान में सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह अवर अभियंता संजय कुमार एसएफआई रमेश चंद सैनी राजस्व निरीक्षक अब्दुल रहीम अंसारी, पुलिस व प्रवर्तन दल के जवान भी उपस्थित रहे