दोनों डिविजन के विद्युत संविदा कर्मियों ने लम्बित वेतन भुगतान को लेकर,कार्य बहिष्कार की धमकी

अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र में आज गुरुवार को संगठन कार्यालय शिवपुरी पर नगरीय बिधुत खंड प्रथम एवम तृतीय पधाधिकारियो की सयुक्त आपात बैठक श्री प्रताप सिंह प्रदेश कार्य वाहक अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित हुई
इस दौरान दोनों डिविजन के विद्युत संविदा कर्मियों के अप्रैल 2018 से जून 2019 लम्बित वेतन भुगतान के मुददे को लेकर बैठक की गई, परंतु 31/12/2021 दोनो विद्युत अधिशासी अभियंता कार्यालय समस्त संविदा कर्मियों द्वारा ध्यान अकर्षण हेतु प्रदर्शन कर 12/01/2022 को धरने का नोटिस भी दिया जायेगा,
यदि धरने के उपरांत लंबित वेतन भुगतान नहीं किया गया तो , कार्य बहिष कार किया जाएगा,
बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष श्री रमेश पांडेय,सहित दोनो खंडों के अध्यक्ष श्री योगेश सारस्वत, देवेंद्रपाल सिंह, श्री कुलदीप सिंह, अफजाल, मुकेश यादव, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे,