दो टीमों में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ जोरदार मुकाबला 3 रनों से रामपुर की टीम विजय घोषित हुई

जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष नंद कुमार चौधरी द्वारा विजय टीम को ₹1100 का नगद पुरस्कार देते हुए
रमेश कुमार संवाददाता
12/06/2020
पिपरा प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत में गुरुवार को क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच रामपुर बनाम जमुआहा के बीच खेला गया। फाइनल मैच में रामपुर क्रिकेट टीम के द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जहां 13 ओवर में रामपुर की टीम ने सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए। वही जमुआहा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 148 रन ही बना पाए। मात्र 3 रन से जमुआहा की टीम इस टूर्नामेंट को हार गई। वही रामपुर की टीम को विजय घोषित किया गया। रामपुर के विजेता टीम को ग्यारह सौ रुपए एवं उपविजेता टीम जमुआहा को 500 रुपैया नगद पुरस्कार जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष नंद कुमार चौधरी के द्वारा दिया गया। इस मौके पर कप्तान मो दिलशाद, मो नसीम, मो रहमान, मो जाहिद, मो सद्दाम स्कॉलर, मो जुबेर कॉमेंटेटर एवं टुनटुन कुमार मो नौशाद के द्वारा एंपायरिग किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।