दो मिक्सी विक्रेता ने महिला को दवा सूंघा कर घर से रुपए चोरी कर भागे

दो मिक्सी विक्रेता ने महिला को दवा सूंघा कर घर से रुपए चोरी कर भागे
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद के थाना देहली गेट क्षेत्र के अन्तर्गत इंद्रानगर में दो मिक्सी विक्रेता,एक महिला को मिक्सी दिखाने के दौरान नशीली दवा सूंघा कर घर में घुस कर चोरी कर हुए रफूचक्कर
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को इंद्रानगर पारी तालाब निवासी आशा पत्नी विजय दोपहर को अपने घर मै अकेली थी, इसी दौरान दो युवक मिक्सी विक्रेता मेरे घर के दरवाजे पर आधमके तथा दरवाजा खटखटाया मेने दरवाजा खोला परंतु मेरे बाहर आने पर मिक्सी विक्रेता मिक्सी खरीद ने की जिद करने लगे इसी बीच एक युवक ने मुझे नशीली दवा सूंघा दी, और मुझे बेहोशी की हालत में मुझे घर मै छोड़ कर,रुपए चोरी कर भाग गए, होश आने पर मैने उन्हे इधर उधर काफी तलाश किया परंतु नहीं मिले, पीड़ित महिला ने इस घटना इलाका पुलिस में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 379/328 मै मुकदमा 14/9/22 को दर्ज करा दिया है,
इधर थाना देहली गेट स्पेक्टर सी के शिशोदिया ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है,जिसकी जांच एस आई अमित कुमार को सौप दी है,