दो विधुत उपकेंद्र की बिजली तीन घंटे रही गुल,लोगो के छूटे पसीने

दो विधुत उपकेंद्र की बिजली तीन घंटे रही बाधित,लोगो के कंट्रोल्र रूम में खनके फोन
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ में आज रविवार को विधुत उपकेंद्र गूलर रोड व बलाए किला की 33/11 के वी सप्लाई पूर्ण रूप रही बंद,
इधर अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र गूलर रोड महेश चंद शर्मा ने बताया कि 33/11 के वी की लाइनों पर पेड़ पौधे आ रहे थे, जिसके कारण 33/11 के वी की लाइन बार बार ट्रीप हो रही,इसी को देखते हुए ऊपर कोट से लेकर सारसोल बिजली उपकेंद्र तक सभी कर्मचारी द्वारा पेड़ काटने का कार्य किया गया है, परंतु एक पोल 33/11 के वी का डेमिज होने के कारण तत्काल ठेकेदार की टीम से बदलबाया हैं,
इस दौरान उन्होंने बंद सप्लाई के लिए खेद प्रकट किया है,
तथा कार्य समाप्त होने के उपरांत सप्लाई सुचारू रूप से चालू करा दी गई,
उन्होंने यह भी बताया कि तीन घंटे दस मिनट विधुत सप्लाई बाधित रही,