धनीपुर मंडी स्ट्रांग रूम का सिटी मजिस्ट्रेट ने एसीएम प्रथम के साथ किया निरीक्षण

रिपोर्टर आकाश कुमार
जनपद अलीगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर जनपद में निर्वाचन के पश्चात धनीपुर मंडी में सील्ड किये गये विधानसभा 74- छर्रा व 76-अलीगढ़ ईवीएम के स्ट्रांग रूम का आज शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा ने एसीएम प्रथम संजय मिश्रा के साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी उपकरण, सुरक्षाबलों की ड्यूटी आदि को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए,
इधर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे केन्द्रीय सुरक्षा बलों से आवश्यक जानकारी ली तथा वहाँ बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी अवलोकन किया गया, सुरक्षाकर्मियों को सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी कड़ी नजर रखने के निर्देशित किया गया
इसके साथ ही संबंधित को निर्देश दिए गए कि ईवीएम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए,