नगर आयुक्त ने अधीनस्थों की ली क्लास

नगर आयुक्त ने अधीनस्थों की ली क्लास
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद में आज सोमवार को अपने कार्यालय में साफ सफाई, पेयजलापूर्ति,जन शिकायतों को प्रभावी बनाने की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव को सभी विभागाध्यक्ष, जोनल अधिकारी और क्लस्टर प्रभारियों के संग सभी पार्षद वार्ड में जन सुविधाओं को प्रभावी बनाने की कवायद और पब्लिक का फीडबैक लेने की जिम्मेदारी दी।
इधर नगर आयुक्त ने अधीनस्थों को सुबह सवेरे आवंटित वार्ड में सघनता से निरीक्षण कर सुबह 8:30 बजे तक कूड़ा उठाने सिल्ट उठाने का समय निर्धारित करने,
नाला सफाई में नौकाकार टोली का इस्तेमाल करने, ज़ोनल अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों की हाजिरी का भौतिक सत्यापन करने पेयजल की किल्लत वाले क्षेत्रों में सर्वोच्च प्राथमिकता पर पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था कराने के साथ-साथ पब्लिक और पार्षदों से संवाद और सहयोग स्थापित कराए जाने के निर्देश दिए।
परंतु नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा जन सुविधाओं को स्थानीय पार्षद और पब्लिक के सहयोग से प्रभावी बनाए जाने की पुरजोर कोशिश नगर निगम द्वारा की जा रही है आईजीआरएस संदर्भ में नेगेटिव फीडबैक कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए कड़े दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं साथ ही साथ साफ-सफाई और लाइट की आईजीआरएस के साथ-साथ जन्म मृत्यु आवेदन प्रमाण पत्र निस्तारण के उपरांत ही संबंधित को नगर निगम सेवाभवन मुख्यालय से जाने की अनुमति दी जाएगी
समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात सीटीओ विनय कुमार राय केएनए आरपी सिंह स्टेनो ललित जौहरी देश दीपक मीडिया सहायक अहसान रब मौजूद थे,