नगर आयुक्त ने अलीगढ़ शहर के ऐतिहासिक गांधी पार्क व अम्बेडकर पार्क का निरीक्षण किया

नगर आयुक्त ने अलीगढ़ शहर के ऐतिहासिक गांधी पार्क व अम्बेडकर पार्क का निरीक्षण किया
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर में आज मंगलवार सुबह के उपरांत अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी ने अलीगढ़ शहर के ऐतिहासिक गांधी पार्क व अम्बेडकर पार्क का निरीक्षण करते हुए पार्क में टहलने वाले लोगों से पार्क में जनसुविधाओं के बारे में पूछ लिया। पार्क में ठहलने वाले लोगों ने गांधी पार्क में पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था कराए जाने का अनुरोध किया।
आज नगर आयुक्त ने पार्क का निरीक्षण करते हुए पार्क में बने पाथ वे को ठीक कराए जाने, टूटी टाइल्स को बदलने, पेयजल आपूर्ति के लिए वाटर कूलर ठीक कराने शौचालय की समुचित व्यवस्था सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्ड लगाने, पेड़ पौधों की कटाई छटाई, असामाजिक तत्वों के आवागमन पर रोक के लिए पुलिस विभाग को पत्र लिखने, पार्क में टहलने का निर्धारित समय करते हुए बंद होने पर ताला लगाने पार्क की रंगाई पुताई व सुरक्षा की दृष्टि से दुबे का पड़ाव साइड गेट को बंद कराए जाने के साथ-साथ पार्क की समुचित देखरेख व मेंटेनेंस बनाए रखने के लिए ₹5 प्रति व्यक्ति शुल्क निर्धारित करने की जिम्मेदारी मुख्य अभियंता सुरेश चंद व सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव को दी है,
परंतु नगर आयुक्त ने गांधी पार्क के बाद अंबेडकर पार्क का भी निरीक्षण किया जहां पर व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली पार्क में नियमित साफ-सफाई पेड़ पौधों की ट्रिमिंग नियमित कराए जाने के निर्देश दिए।
इधर नगर आयुक्त ने कहा शहर में पार्क आम नागरिकों के जीवन का एक उपयोगी हिस्सा होता है सुबह सवेरे टहलने वाले और योगा करने वाले लोगों की सहूलियत के मुताबिक गांधी पार्क में आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराए जाने का प्रयास किया जाएगा और सभी आवश्यक कार्य 2 अक्टूबर से पूर्व पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं,
नगर आयुक्त के साथ निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव ठाकुर प्रसाद सिंह मुख्य अभियंता सुरेश चंद प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात अधिशासी अभियंता अशोक कुमार भाटी सहायक अभियंता सिब्ते हैदर, एसएफआई रमेश चंद सैनी, स्टेनो देश दीपक मीडिया सहायक अहसान रब भी उपस्थित रहे,