नगर निगम के 287 कर्मचारी, अधिकारियों ने कराई स्वास्थ्य की जांच

मो, दिलशाद की रिपोर्ट
अलीगढ महानगर मे नगर निगम के कर्मचारियों, अफसरों और सफाई कर्मियों के नियमित हेल्थ चेकअप कराने के लिए रोटरी क्लब मानती, निगम के संयुक्त प्रयास से लगाए हेल्थ कैंप दूसरे दिन भी जारी रहा।
हेल्थ चेकअप कैंप में सुबह से ही भीड़ जुटना शुरू हो गई, दोपहर आते-आते 87 कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर, 90 की ब्लड शुगर बढ़ी मिलीं। डॉक्टरों ने नगर निगम अधिकारी, कर्मचारियों को नियमित रूप से व्यायाम करने और दिनचर्या को बदलने की सलाह दी। इससे पूर्व सुबह हेल्थ शिविर में पहुंचे नगर आयुक्त ने रोटरी क्लब मानसी और आइआइएम का आभार जताते हुए भविष्य में नगर निगम के सहयोग से दोबारा हेल्थ कैंप का महानगर की विभिन्न बस्तियों में लगाने का अनुरोध किया।
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा स्वच्छता के सिपाहियों के हेल्थ चेकअप में आईएमए और रोटरी क्लब मानसी की भूमिका सराहनीय है। नगर निगम में आयोजित हेल्थ चेकअप की सभी व्यवस्थाएं कर अधीक्षक राजेश गुप्ता, मीडिया सहायक एहसान रब, स्टेनो देश दीपक, तरुण मोहन पाठक, स्टोर कीपर संजय सक्सेना, चक्रवती दत्त शर्मा, नीतू के साथ-साथ आइएमए अध्यक्ष डा. विपिन गुप्ता, डा. विपिन गोयल, डा. निति गोयल, डा. विनोद सक्सेना, डा. राकेश अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, शशि पवार, निधि गुप्ता, नीरज, संजय आदि मौजूद रहे