नगर निगम तीन सितम्बर से चलाएगा अतिक्रमण अभियान

नगर नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने यह जानकारी दी है

आकाश रॉय की रिपोर्ट 02/09/2020
नाले-नालियों-सड़क व फुटपाथ से नगर निगम हटायेगा अतिक्रमण
मण्डलायुक्त ने जल निकासी-सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के दिये निर्देश
मण्डलायुक्त के निर्देश पर नगर निगम चलायेगा-विशेष नाला सफाई और जल निकासी अभियान
मैरिस रोड, केला नगर, सुदामापुरी शमशाद मार्केट, ज्ञान सरोवर-मान सरोवर, गूलर रोड व जमालपुर में चलेगा अभियान
03 सितंबर-जेल रोड के पीछे शमशाद मार्केट पुल तक-5 सितम्बर गूलर रोड फायर बिग्रेड कालोनी से देहलीगेट चौराहे तक, 08 सितम्बर पान दरीबा से मीनाक्षी पुल से गुरूद्वारा रोड छर्रा अड्डा पंप तक, 10 सितम्बर ज्ञान सरोवर-मान सरोवर 100 फुटा रोड, 12 सितम्बर जमालपुर फ्लाई ओवर के नीचे से जमालपुर रेडियो कालोनी, 14 सितम्बर मीनाक्षी पुल से एसएमबी कालेज से अतरौली अड्डे तक-सुबह 8 बजें से चलेगा अभियान -नगर आयुक्त
नगर आयुक्त ने नाला-सड़क से अतिक्रमण/स्लैब हटाने के लिये अधीनस्थों को किया अलर्ट जारी
स्वयं हटा लें अतिक्रमण व स्लैब-जल निकासी में बाधक और नाला नालियों पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त से सख्त कार्यवाई-नगर आयुक्त
मण्डलायुक्त जीएस प्रियदर्शी ने नगर आयुक्त को जल भराव क्षेत्रों का निरीक्षण कर जल निकासी में बाधक अतिक्रमण व नाले-नालियों सड़क व सड़क की पटरी को अतिक्रमण मुक्त कराकर नगरीय सुविधाओं को प्रभावी बनाने के निर्देश जारी किये है।
मण्डलायुक्त के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये नगर आयुक्त ने जल भराव के सम्भावित क्षेत्रों में दौरा करते हुये प्रमुख जल भराव क्षेत्रों में जल निकासी में बाधक अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया है
नगर आयुक्त ने बताया कि गत दिनों भारी वर्षा होने पर महानगर के मैरिस रोड, केला नगर, सुदामापुरी शमशाद मार्केट, ज्ञान सरोवर-मान सरोवर, गूलर रोड, जमालपुर आदि क्षेत्रों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गयी थी। उक्त क्षेत्रों में नाले-नालियों पर अतिक्रमण व भवन/दुकानदार/प्रतिष्ठान स्वार्मी द्वारा बड़े बड़े स्लैब डालने के कारण ड्रेनेज व्यवस्था बाधित हो रही है और आम जन मानस को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
नगर आयुक्त ने बताया कि सम्भावित जल भराव क्षेत्रों में नाले-नालियों से अवैध अतिक्रमण/स्लैब आदि हटाकर जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिये मण्डलायुक्त के निर्देश पर गंदगी भारत छोड़ो अभियान अन्तर्गत *विशेष नाला सफाई और जल निकासी अभियान* चलाया जायेगा।
अभियान के सम्बन्ध में नगर आयुक्त ने बताया कि उक्त अभियान 3 सितम्बर से 14 सितम्बर तक सुबह 8 बजें से निर्धारित कार्यक्रमानुसार चलाया जायेगा जिसके लिये 35 अधिकारी 465 सामान्य कर्मचारी, 100 नाला गैंग कर्मचारियों, 05 जेसीबी मशीन 05 पोकलैण्ड मशीन, 04 कैटल क्रेचर/अतिक्रमण दस्ता वाहन को को लगाया गया है और सभी को अलर्ट जारी कर दिया गया है।
*अभियान का विवरण समय/दिनांक*
- 03.09.2020 को सुबह 8 बजें से जेल रोड के पीछे शमशाद मार्केट पुल तक
- 05.09.2020 को सुबह 8 बजें से फायर बिग्रेड कालोनी गूलर रोड से देहलीगेट चौराहे तक
- 08.09.2020 को सुबह 8 बजें से * पान दरीबा से मीनाक्षी पुल होते हुए गुरुद्वारा रोड छर्रा अड्डा पंपिंग स्टेशन*
- 10.09.2020 को सुबह 8 बजें से ज्ञान सरोवर मान सरोवर रोड 100 फुटा रोड
- 12.09.2020 को सुबह 8 बजें से * जमालपुर फ्लाईओवर के नीचे से जमालपुर रेडियो कॉलोनी तक*
- 14.09.2020 को सुबह 8 बजें से मीनाक्षी पुल से एसएमबी इंटर कालेज से अतरौली अड्डे तक
. नगर आयुक्त ने कहा निर्धारित कार्यक्रमानुसार सम्बन्धित नोडल अधिकारी/टीमें सुबह 8 बजें से निर्धारित स्थल से जल निकासी व यातायात में बाधा डालने वाले अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाई सुनिश्चित करायेगें।
नगर आयुक्त ने जल निकासी में बाधक सड़क नाले-नालियों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुये कहा कि 24 घंटे में स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा नगर निगम, पुलिस व जिला प्रशासन के सहयोग से अभियान अन्तर्गत बलपूर्वक सामान जब्त करने के साथ-साथ विधिक कार्यवाई सम्बन्धित के विरूद्ध करायी जायेगी
आदेश देखिये