नगर विकास मंत्री ने अलीगढ़ की पहली मियावाकी पद्धति पर विकसित नगर वन कालोनी का किया शिलान्या

नगर विकास मंत्री ने अलीगढ़ की पहली मियावाकी पद्धति पर विकसित नगर वन कालोनी का किया शिलान्या
नगर विकास मंत्री के कर कमलों से ईशा नगर कॉलोनी वासियों द्वारा इसकी देखभाल के लिए किया गया एमओयू साइन
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 5 जुलाई 2022 को प्रदेश के मा0 नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा ने मंगलवार को नगर आयुक्त गौरांग राठी की पहल पर नगर निगम द्वारा विकसित पहले नगर वन में सांसद सतीश गौतम महापौर मोहम्मद फुरकान कॉल विधायक अनिल पाराशर शहर विधायक मुख्ता राज, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी एमएलसी ऋषि पाल सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह पूर्व विधायक संजीव राजा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह नगर आयुक्त गौरांग राठी अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त व कालोनीवासियों के साथ वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण करके शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मा0 नगर विकास मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा ने मियावाकी पद्धति पर नगर वन की स्थापना और इसकी देखरेख के लिए स्थानीय नागरिकों को पौधे गोद देने पर कहा कि यह अलीगढ़ नगर आयुक्त गौरांग राठी की एक सराहनीय पहल है। प्रदेश में इस पहल को नज़ीर बनाया जाएगा,
नगर विकास मंत्री ने कहा कि पेड़ों को अपने परिजन की भांति समझें। जन्मदिन पर पौधे लगाएं, अपने परिजनों की याद में उनकी जन्मतिथि व पुण्यतिथि पर एक पौधा रोपित कर स्मृति वन स्थापित करें और उसकी अच्छे से देखभाल करें
मा0 मंत्री जी ने नगर के रख-रखाव के लिये स्थानीय नागरिकों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि समझौते के तहत जिन व्यक्तियों को जिम्मेदारियां सौंपी गयीं हैं वह उनका अच्छे से निर्वहन करें,
जानकारी के मुताबिक मा0 सांसद श्री सतीश गौतम ने कहा कि स्थानीय नागरिकों के साथ पार्क की देखभाल के लिए एग्रीमेंट करना निश्चित रूप से एक सराहनीय कदम है इससे पार्क की सुंदरता बढ़ेगी और उसका विकास होगा। मा0 महापौर मो0फुरकान ने नगर विकास मंत्री को बधाई देते हुए कहा अलीगढ़ वासियों को प्रेम से लगाव है और नगर विकास मंत्री जी का अल्प समय में दोबारा आगमन इस बात प्रमाण है कि उन्हें अलीगढ़ वासियों से प्रेम है,
मा0 विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए वन महोत्सव के तहत मियावाकी पद्धति पर ईशा नगर में लगाए गए नगर वन की सराहना की,
इस दौरान जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा शहर की सुंदरता शहर वासियों के हाथ में है यदि शहर का हर एक नागरिक अपने शहर के प्रति दायित्वों को समझे तो निश्चित रूप से शहर की सूरते हाल बदलेगी नगर निगम द्वारा शहर में विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं,
इधर वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर आयुक्त गौरांग राठी ने मियावाकी पद्धति के बारे में बताते हुए कहा लगभग 1600 पौधे ईशानगर नगर वन में लगवाए जा रहे हैं जिसमें प्रमुख रुप से आम, पीपल, सहजन, अमलतास, नीम, बरगद, जामुन के पौधे हैं,
नगर आयुक्त ने कहा माननीय नगर विकास मंत्री जी की प्रेरणा से वन महोत्सव 2022 में अलीगढ़ नगर निगम द्वारा निर्धारित लक्ष्य 3800 के सापेक्ष लगभग 12000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है
ईशा नगर कॉलोनी में कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात नगर विकास मंत्री द्वारा अलीगढ़ नगर निगम द्वारा खैर बायपास नांदा पुल के निकट तीन पॉइंट से पुराने कूड़े के ढेर को हटाकर समतलीकरण कराए गए भूखंड व सड़क किनारे कई पेड़ रोपित किए गए,