नवागत नगर आयुक्त ने जनसुनवाई में सुनी फरियादियों की जन समस्याए

नवागत नगर आयुक्त ने जनसुनवाई में सुनी फरियादियों की जन समस्याए
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद मै आज मंगलवार को नगरायुक्त ने अपनी पहली संभव जनसुनवाई में किया प्रतिभाग- मुख्यमंत्री संदर्भ सर्वोच्च महत्वपूर्ण और संभव जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को समय से निस्तारित कराए जाने के निर्देश
इधर नगरीय जनसुविधाओं को प्रभावी बनाने व नगर निकाय सम्बन्धी समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के लिए श्री अरविंद कुमार शर्मा माननीय मंत्री नगर विकास शहरी सम्रग नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा उत्तर प्रदेश शासन की पहल पर संपूर्ण प्रदेश में शुरू की गई
इस दौरान संभव जनसुनवाई के क्रम में मंगलवार को नवागत नगर आयुक्त अमित आसेरी ने अपनी पहली सम्भव जनसुनवाई सुनी उन्होंने फरियादियों की जन समस्याओं को सुबह 10 से अपराह्न व 2 बजे तक गंभीरता से सुना और अधिनस्थों को संभव अंतर्गत आने वाली शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए
नगर आयुक्त ने अपने कक्ष में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त, उप नगर आयुक्त राज किशोर,सहायक नगरायुक्त पूजा श्रीवास्तव महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा मुख्य अभियंता सुरेश चंद मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय अधिशासी अभियंता यांत्रिक मनोज कुमार प्रभात सहित विभागाध्यक्ष को बैठाकर एक एक समस्या पर अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. नगरायुक्त ने फरियादियों की समस्याओं पर फरियादियों के सामने ही अधिनस्थों के दायित्व निर्धारित करते हुए शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर समयान्तर्गत निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त के समक्ष संभव 6 जनसुनवाई में मंजू वार्ष्णेय रघुवीर पूरी ने ग्रहकर बिल अधिक आने के संबंध मे,प्रवीना देवी नगला मौलवी ग्रहकर बिल अधिक आने के संबंध मे,संजय अग्रवाल मेलरोज बाईपास ने नई लाइट की मांग के संबंध मे, रामदेव उपाध्याय स्वर्ण जयंती नगर ने खराब लाइट के संबंध मे, वीरी सिंह मालवीय मार्केट जी. टी. रोड ने खराब स्ट्रीट लाइट सही कराने के सम्बन्ध मे अधीनस्थों को तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर शिकायतकर्ता से संपर्क कर जल्द से जल्द शिकायत के निस्तारण के निर्देश दिए।