नशे में धुत्त पुलिस इस्पेटर ने होटल कर्मचारी से किया कुकर्म,हुआ गिरफ्तार

मो, दिलशाद की रिपोर्ट 22/मार्च/2021
गोरखपुर,महाराज गंज थाना कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में वीआईपी ड्यूटी पर आए इंस्पेक्टर ने नशे मे धुत्त होकर लड़की की मांग की मांग पूरी न होने पर एक वेटर के साथ किया अप्रियकृत कुकर्म इस घटना की पीड़िता ने आरोपी इस्पेक्टर के खिलाफ इलाका पुलिस में शिकायत की शिकायत मिलते ही पुलिस ने इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले का मूल निवासी विनोद कुमार यादव महराजगंज में क्राइम ब्रांच के विवेचना सेल में तैनात है। परंतु
शनिवार को वीआईपी ड्यूटी के लिए वह गोरखपुर रवाना हुए थे वहा पहुंच कर बबीना रोड के होटल में उसने कमरा लिया। रात्रि में करीब 11 बजे कहीं से नशे में धुत होकर वह होटल में पहुंचा,परन्तु थोड़ी देर बाद उसने होटल कर्मचारियों से लड़की का इंतजाम करने को कहा। उसकी बात सुनकर होटल कर्मचारी परेशान हो गए। नशे में धुत इंस्पेक्टर ने जमकर मनमानी की। खाना मंगाने के बहाने वेटर को कमरे में बुला लिया उसे ही बैड पर पटककर उसके साथ गलत हरकतें करने लगा।इस दौरान वेटर के चीखने चिल्लाने पर अन्य कर्मचारी अधमके इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।शिकायत मिलते ही पुलिस आरोपी स्पेक्टर को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करा कर जिला कारागार भेज दिया है