नाबालिक किशोरी के साथ एक युवक ने जबरन किया बलात्कार

घर में घुस कर नाबालिक किशोरी के साथ जबरन किया बलात्कार

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 05/08/2020
नाबालिक किशोरी के चीख पुकार करने पर आरोपी युवक को पकड़ कर मरपीट कर किया पुलिस के हवाले
(सुपौल): प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी ने प्रेमिका के घर सोमवार की रात छुपके से मिलने पहुंचा प्रेमी को मौके पर परिवार के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। घटना पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया माहे पंचायत स्थित वार्ड नं 6 में बीते सोमवार की रात एक युवक जो चुपके से रात्रि के 1 बजे कटैया माहे टोला में एक नाबालिक लड़की के घर में घुसकर लड़की के साथ बलात्कार किया। लड़की के चिल्लाने के बाद परिवार के लोग जगे और उस लड़के को पकड़ कर मारपीट भी किया गया। मिली जानकारी अनुसार लड़का कटैया माहे पंचायत के बथनाहा गांव वार्ड नंबर 4 मो० अलाउद्दीन का 20 वर्षीय पुत्र अंसारुल के रूप में पहचान किया गया। पकड़ने के बाद इसकी खबर लड़के के घरवालों को मिला जहां पंचायत के माध्यम से दोनों पक्ष सुलझा लेने की बात कहीं लेकिन लड़की पक्ष के लोगों ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया। तब इसकी सूचना लड़की पक्ष के द्वारा पिपरा थाने को दी गई जहां मौके पर पिपरा थाना अध्यक्ष महिला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लड़का को गिरफ्तार कर पिपरा थाने ले गया। और लड़की को मेडिकल जांच के लिए सुपौल भेजा गया। इस आलोक में लड़की के माता मंजू देवी उर्फ सीता देवी ने पिपरा थाना में अपने नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप मै आवेदन दिया हैं। उन्होंने कहा कि बीती रात सोमवार को बथनाहा गांव निवासी मो० अलाउद्दीन का 20 वर्षीय पुत्र मो० अंशारूल मेरे घर में घुसकर मेरी नाबालिक 15 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार किया बच्ची के चिल्लाने पर जगी और हल्ला करने लगी जिसके बाद परिवार और अगल-बगल के लोगों ने बलात्कारी अंसारुल को भागते हुए पकड़ा जिसे पकड़कर ग्रामीणों के समक्ष पिपरा थाने को सुपुर्द किया। इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि कटैया माहे टोला वार्ड नंबर 6 सुनील चौक पर लड़का भाड़े की दुकान में कपड़े सिलाई का काम करता है उसी चौक के समीप नाबालिक लड़की का घर है जहां कुछ समय से दोनों में प्रेम प्रसंग का मामला गुप्त रूप से चल रहा था। जहां बीते सोमवार की रात प्रेमी ने प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा पहुंचने के बाद प्रेमी को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया। इस बाबत पूछने पर पिपरा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया की लड़की पक्ष से लड़की की मां मंजू देवी के द्वारा अपने लड़की के साथ बलात्कार करने को लेकर केस दर्ज किया गया है। लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।। लड़के के साथ ग्रामीणों ने मारपीट भी की है।