नाबालिग किशोरी के साथ 4 सगे संबंधियों पर गैंगरेप करने का लगा आरोप

अलवर जनपद, राजस्थान के थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज नाबालिग किशोरी के साथ सगे 4 संबंधियों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है ,इस घटना की पीड़िता 4 लोगो के खिलाफ इलाका पुलिस मामला दर्ज कराया है,
मिली जानकारी 15 साल की लड़की से उसके तीन सगे चाचा और फूफा ने मिलकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.परंतु पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पोस्को एक्ट सहित गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है,
जांच रिपोर्ट
इधर रामगढ़ डीएसपी देशराज गुर्जर को जांच रिपोर्ट सौंपीं है, पीड़िता का मेडिकल भी करवा लिया गया है,
आगे की कार्रवाई की जा रही है, अलसो रोड गैंगस्टर के आरोपी याकूब कुरैशी प्रदेश स्तर का माफिया घोषित किया है,
इधर पीड़िता 15 वर्षीय ने आरोप लगाया कि उनके तीन सगे चाचा व फूफा ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा और हाथ- पैर बांधकर चार दिन तक बंधक बनाकर हथियार के बल पर बारी- बारी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है,
पीड़िता ने अपनी मां और जीजा के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई,परंतु पीड़िता ने यह भी बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ हरियाणा में रहती है,तथा उसके तीनों चाचा और फूफा मूल ग्राम में रहते हैं.
एक माह पहले उसके चाचा हरियाणा आए उसे कामकाज करवाने के लिए पैतृक ग्राम ले गए थे, उसके बाद उन्होंने अपनी पत्नियों और बच्चों को मायके भेज दिया था,