नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने वाला 5 लाख का इनामी टीचर गिरफ्तार

ए के रॉय की रिपोर्ट 15/09/2020
अहमदाबाद में सीबीआई ने 5 लाख रुपए का इनामी टीचर धवल त्रिवेदी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और इंटरस्टेट सेल टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। टीचर को मीडिया में लवगुरु के नाम से जाना जाता है मिली जानकारी के मुताबिक धवल 50 वर्षीय को यौन शोषण मामले में उम्रकैद की सजा मिली थी और बाद में वह पैरोल पर बाहर आ गया। धवल ने कई महिलाओं और नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया। उस पर आरोप है कि उसने 9 महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर भगाया ले गया था परंतु त्रिवेदी अगस्त 2018 से फरारी काट रहा था इस दौरान मुंबई सीबीआई ने उसके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता प्रोफेसर थे। उसने गुजरात विश्वविद्यालय से एमए की पढ़ाई की थी उसके बाद पढ़ाने लगा, उसकी पहली शादी साल 1996 में हुई पर कुछ महीने बाद पत्नी की मृत्यु हो गई। उसने फिर साल 1998 शादी की और एक बेटी है, लेकिन साल 2002 में वह पत्नी से अलग हो गया था
पुलिस को पूछताछ में धवल ने बताया कि वह किताब लिखने की योजना बना रहा है, जिसका शीर्षक होगा- ’10 परफेक्ट विमिन इन माय लाइफ।’ गुजरात के राजकोट के पुलिस स्टेशन में पॉक्सो ऐक्ट के तहत दर्ज केस में धवल को गुजरात हाई कोर्ट ने दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी
वह परोल पर बाहर के बाद फरार हो गया। धवल त्रिवेदी को दबोचने के बाद क्राइम ब्रांच ने बताया कि उसे नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण की आदत है। एक मशहूर स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक के तौर पर काम कर चुके धवल त्रिवेदी पर आरोप है कि उसने 16 साल की दो लड़कियों को अगवा कर उनका कई दिनों तक यौन शोषण किया। राजकोट की एक अदालत ने इस मामले में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी परन्तु आरोपी ने यह भी बताया है कि दोनों नाबालिग किशोरियों को उनके हॉस्टल से अगवा किया था परंतु दो साल से फरारी काट रहे आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जिला कारागार भेज दिया है